सामूहिक नकल का वीडियो वायरल, विद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप

  • जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च-शिक्षाधिकारी को सौंपी पूरे मामले की जांच

बाराबंकी। जिले में सामूहिक नकल करने का हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो की माने तो उसमें बोल रहा शख्स विद्यालय का नाम सिटी लॉ कॉलेज बता रहा है। जहां आरोप है कि यहां गाइड रखकर खुलेआम सभी कमरों में नकल की जा रही थी। इस वीडियो के अंत में शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। हालांकि विद्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उक्त वीडियो को फर्जी बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के एक विद्यालय में चल रही परीक्षा में हो रही सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया सहित तमाम जगहों पर तेजी से वायरल है। गुप्त वीडियो में आरोप है कि यहां एलएलबी की परीक्षा देने वाले छात्र गाइड रखकर सामूहिक रूप से सभी कमरों में नकल कर रहे थे। जिसका वीडियो उक्त व्यक्ति बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद व्यक्ति का आरोप है कि विद्यालय ने उसका मोबाइल छीन लिया है और मुकदमे में फंसने की धमकी दी है। व्यक्ति का कहना है कि यह विद्यालय थाना सफदरगंज के लक्ष्बर बजहा में स्थित है, जिसका नाम सिटी लॉ कॉलेज है। जहां का वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। हालांकि पूरे मामले पर विद्यालय प्रशासन का कहना है कि उक्त वीडियो पूरी तरह से गलत है। जिसके लिए उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। वहीं सोशल मीडिया से चर्चित हुए इस मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी है।

Related Articles

Back to top button