जौनपुर विकासखंड बरसठी के दंताव गांव में यात्रियों से भारी एंबुलेंस गांव में पहुंची जिसका कुछ जागरूक ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
आप को बता दे यह एंबुलेंस सदर जौनपुर से यात्रियों को लेकर बरसठी के दंताव गांव में झाड़ फूंक करवाने के लिए महिलाओं और पुरुषों को लेकर आई है। जिसमे कुछ चार महिलाएं है और साथ में वाहन से उतरते दो पुरुष जो की पीछे गेट से बाहर आते दिखाई पड़ रहे है। गांव के लोगो से दूरभाष पर बात करते हुए पता चला की यह एंबुलेंस किसी मरीज को नही बल्कि किराए पर यात्रियों को ढोने का काम कर रही और लेकर आई है।
वीडियो बनाने वाले लोगो ने जब ड्राइवर से पूछा की आखिर एंबुलेंस से सवारी किसके कहने पर लाद रहे हो तो वह वीडियो बंद करने के लिए फोन की ओर झपटा और अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास किया।
अब इस पर कितनी बड़ी लापरवाही ऐसे गैर जिम्मेदार ड्राइवर कर रहे जो सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम करते है अगर अभी किसी मरीज को एंबुलेंस की जरूरत पड़ जाति है तो आखिर कार उस हॉस्पिटल से कैसे मरीज को तत्काल लाभ पहुंचाया जा सकता है। जब आला अधिकारियों के नाक के नीचे एम्बुलेंस से ही यात्रियों को ढोने का काम शुरू कर दिया गया है। अब यह प्रश्नचिन्ह स्वास्थ विभाग पर खड़ा होता है की या तो यह चालक किसी जिम्मेदार के कहने पर यह कार्य करते है या तो बेखौफ होकर बिना किसी भय के मनमानी करते नजर आ रहे है जो सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे है।