इटावा। सरकारी अस्पताल के कर्मचारी शासन की मंशा पर जमकर पलीता लगा रहे हैं और नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं।
कस्बा स्थित 50 शैया अस्पताल का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अस्पताल के वार्ड में डार्क रूम असिस्टेंट बीयर पीता हुआ नजर आ रहा, तो वहीं दूसरे वार्ड में लोग बेड पर लेटे दिख रहे हैं। इतना ही नहीं वार्ड के अंदर मोटर साइकिल भी खड़ी नजर आ रही है।
इस तरह का मामला सामने आने के बाद साफ तौर पर अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी की हीलाहवाली नजर आ रही है। दूसरी ओर अस्पताल अधीक्षक इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित वीडियो को पुराना बताकर कर्मचारी को बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
यह है पूरा मामला
कस्बा स्थित पंडित रामाधीन शर्मा 50 शैया अस्पताल के अंदर का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहा है। इसमें अस्पताल के वार्ड में दो युवक नजर आ रहे हैं, जिसमें एक युवक के हाथ में बीयर की कैन नजर आ रही है।
दूसरा युवक उसके पास में खड़ा है। वीडियो में दिखने वाले युवक का नाम धर्मेंद्र बताया जा रहा है, जोकि डार्क रूम असिस्टेंट के पद पर तैनात है। ऐसा बताया जा रहा है कि किसी महिला कर्मचारी के द्वारा इस वीडियो को बनाया गया है।
वहीं, दूसरे वीडियो में एक वार्ड के अंदर कर्मचारी अंडरगारमेंट्स पहनकर सोते नजर आ रहे हैं। इस तरह की तस्वीरें सामने आने के बाद यहां की व्यवस्थाओं और जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना लाजमी है।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र भारती का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह पुराना है। किसी ने रंजिशन डाला है। वीडियो में दिखने वाले कर्मचारी का नाम धर्मेंद्र है, जो कि डार्क रूम असिस्टेंट के पद पर है। इनके हाथ में कोई बीयर नहीं दिख रही है। मैंने अस्पताल में सख्ती की है, और राउंड भी हर रोज करता हूं। एक बार बाइक वार्ड में खड़ी हुई मिली थी, जो कि फार्मासिस्ट की थी, जिसको डांटने के साथ चेतावनी दी गई थी।