- कुल 103 शिकायतों में से मौके पर 25 शिकायतों का त्वरित निस्तारण
निष्पक्ष प्रतिदिन,बीकेटी,लखनऊ
बीकेटी तहसील सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जन समस्याओं को सुनने के लिए उपजिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी,नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय सहित अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए सख्त हिदायत दी कि सभी समस्याओं का समय से निस्तारण करें। आने वाले फरियादियों को किसी भी अधिकारी के एक ही शिकायत को लेकर बार बार चक्कर न लगाने पड़े। ऐसे में शिकायत आने पर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भवानीपुर ग्राम पंचायत के निवासी रामू पुत्र मोहन व बाबूलाल पुत्र घासू ने अपनी शिकायत में ग्राम भवानीपुर व बीकामऊ कला के मध्य में स्थित सरकारी चकमार्ग गाटा संख्या- 458 पर पड़ोसी काश्तकारो द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है । उक्त चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाया जाना न्यायसंगत होगा । ग्राम पंचायत गोहना खुर्द के जितेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ लोगो की सह पर ग्राम पचायत भवन में एक नसेडी व्यक्ति जो लगभग चार महीने से रह रहा है तथा वह प्रतिदिन शराब पीकर गाली गलौज व आधी रात तक शारबियों व जुआरियों का अड्डा बनाए रहता है जिस पंचायत भवन में माननीय सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त आंदोलन की शपथ दिलाई थी वहाँ पर शराब की दुकान चलाई जा रही है, इसे भी ग्राम प्रधान सुरेखा की शह पर इतने दिनो से विपक्षी राजेश पुत्र स्व. मैकू जो पंचायत भवन में अपना बसेरा बनाये हुये है हटने का नाम नहीं ले रहा है जबकि इसका गोहना के पुरवा में निजी मकान बना हैं। पंचायत भवन में सही व्यक्ति व आम नागरिक आने से कतराते हैं।इसी क्रम में
मामपुर गांव के राम औतार ने अपनी शिकायत में कहा कि सरकारी आउटर रिंग रोड ( किसान प्रथ ) नया जो बन रहा है उसमें पैकेज 3 ए चैनेज नं०- 64 गाटा संख्या 230 ग्राम- मामपुर बाना के सरकारी चकमार्ग को सर्विस लेन से अवरूद्ध कर दिया गया है।जिससे चकमार्ग के सम्पर्क के किसानों का आना-जाना अवरुद्ध हो गया है । जिससे किसानों के सामने एक विषम स्थिति उत्पन्न हो गई है। खेत को जुतवाना व फसल को लाना ले जाना कठिन हो गया है।जिससे किसानों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है।उपजिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी ने बताया कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 103 शिकायतें आई जिसमें 25 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। पुलिस से 27 , राजस्व संबंधी 53 , विकास संबंधी 05, समाज कल्याण 09,शिक्षा 01,स्वास्थ्य 02 अन्य 31 शिकायतें रही, जिन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया।