मसौली, बाराबंकी। नये कानून के विरोध में वाहन चालकों ने सोमवार की दोपहर बाराबंकी बहराईच हाइवे पर बड़ागांव मोड़ के निकट चक्का जाम कर दिया।जिस कारण हाइवे आधा घण्टे चक्काजाम से आवागमन बाधित रहा।
सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने विरोध कर रहे चालकों को कब्जे में लेना शुरू किया तो ज्यादातर चालक मौके से भाग निकले। पुलिस ने कार्यवाही कर एक दर्जन चालकों को कब्जे में लेकर सड़क जाम खुलवा दिया।तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों ने एकाएक दोपहर करीब 2 बजे बाराबंकी बहराइच हाईवे पर बड़ागांव मोड़ के निकट पहुंच कर सड़क जाम कर दी। नारेबाजी करते चालकों ने बताया कि हमारी मांगें जब तक पूरी नही की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।इसकी सूचना मसौली पुलिस को मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक अनिल सिंह सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर प्रर्दशन कर रहे चालकों को हटने का प्रयास किया। मसौली पुलिस ने एक दर्जन वाहन चालकों को कब्जे में लेकर कार्यवाही की ,तब जाकर हाइवे के जाम से लोगों को निजात मिल सकी।