उसमानपुर में बुद्ध जयंती पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

नाट्य मंचन और लोकगीत रहे आकर्षण का केंद्र

बाराबंकी। सिद्धौर ब्लाक के थाना कोठी अन्तर्गत ग्राम पंचायत उस्मानपुर हनक बुद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयन्ती समारोह में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुद्ध जयंती पर उसमानपुर ‘हनक बुद्ध विहार में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के जिलाध्यक्ष हरी प्रसाद हनक ने वृहत स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में आए यूनियन इंटर कालेज रामनगर के अध्यापक राम खेलावन ने तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर अध्यापक वंशीधर शुक्ला, आलोक कुमार, सन्त रमेश दास (रहीम नगर लखनऊ), पंकज गौतम (जादूगर) सत्यम तिवारी आदि कई लोगों ने विविध कार्यक्रम प्रतुत किए। जादूगर पंकज गौतम ने अपनी टीम के साथ रोमांचकारी जादू दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया। वहीं आल्हा गायक महिपाल सिंह, भोजपुरी लोकगीत गायक सोनेलाल यादव एन्ड पार्टी, बुद्ध कथा वाचक आर.डी राव ने बुद्ध कथा, बुद्ध जन्म से डाकू अंगुलीमाल हृदय परिवर्तन का वृतांत देशराज एन्ड पार्टी ने नाटक मंचन के रूप में प्रस्तुत किया। बुद्ध जयंती समारोह में मुख्य रूप से व्यापार मण्डल के नगर कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद वर्मा, राकेश कुमार गौतम, अमर देव गौतम, सोमनाथ सुमन, राम लौटन, राम सागर, फूलमती, सीमा अहिरवार (अध्यापिका) जयचन्द, रामसिंह, आशाराम, दीपक कुमार गौतम, भारत प्रसाद, शिवम, नीलम गौतम, सतीश गौतम, वीरेन्द्र गौतम, राम हेत, शिव मगन, मुरारी लाल, राम कुमार, राममिलन, सनेही गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button