वाराणसी: जमीन की लालच में चाचा ने किया तीन साल के मासूम का कत्ल..

वाराणसी। फूलपुर थानाक्षेत्र रायतारा इलाके में कुएं में मासूम का शव उतराया मिलने से हड़कंप मच गया। मासूम कृष्ण अपने मां-बाप की एकलौती संतान था और उसके पिता की भी हाल ही में बीमारी के बाद मौत हुई थी। दो दिन पहले ही पिता की तेरहवीं हुई थी और उसके बाद 19 अक्टूबर को अपने दादा के साथ सो रहा कृष्णा अचानक गायब हो गया था।

इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा को गिरफ्तार किया है जिसने जायदाद की लालच में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। वहीं इस घटना के बाद मृतक की मां की हालत खराब है। वह बार बार बेसुध हुई जा रही है। दस दिन के भीतर सुहाग और संतान को खोने वाली मां को देख सभी की आंखें नम हैं।

19 तारीख को गायब हुआ था मासूम कृष्ण
फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि 19 तारीख को रायतारा गांव के किशोरी लाल ने तहरीर दी थी कि उनका 2 वर्ष 6 माह का पोता कृष्ण कुमार उनके साथ सोया था। सुबह वह उठे और शौचालय चले गए तब कृष्ण बिस्तर पर सो रहा था। वापस आने पर कृष्ण गायब मिला तो घर में पूछा पर कृष्ण नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पूरे गांव में ढूंढा और न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इसपर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और पूछताछ शरू की।

चाचा पर गहराया शक
दीपक राणावत ने बताया कि इस मामले में गुरुवार देर शाम गायब कृष्ण कुमार के चाचा बाबूलाल को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की, पहले तो वह परेशान करता रहा पर कड़ाई करने पर वह खुल गया और जायदाद की लालच में कृष्ण कुमार की हत्या की बात क़ुबूल ली। उसने बताया कि उसने कृष्ण कुमार को घर 400 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में फेंक दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर उसे सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

मां हुई बेसुध
मासूम कृष्ण की मौत से उसकी मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि हाल ही में कृष्ण कुमार के पिता की मौत बीमारी के चलते हुई थी और 17 अक्टूबर को उसकी तेरहवीं थी। तेरहवीं के दो ही दिन बाद बेटे की मौत से मां बेसुध हो गई है। हर कोई जो कृष्ण के घर पहुंच रहा है वह मां का चेहरा देख बिलख पड़ रहा है। मां बेसुध है और बार-बार यही कह रही है कि अब किसके सहारे जिंदगी कटेगी

Related Articles

Back to top button