लखनऊ से पटना के लिए 18 मार्च से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इतना होगा किराया

लखनऊ। गोमतीनगर से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 18 मार्च से दौड़ेगी। शुक्रवार को छोड़कर शेष छह दिन दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रेलवे ने किराया तय कर दिया है। साथ ही रेलवे ने गुरुवार से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी।

ट्रेन नंबर 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ से पटना का एसी चेयरकार का किराया 1465 रुपये होगा। इसमें 308 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है। इसी तरह एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2700 रुपये होगा। इस किराये में 369 रुपये भी शामिल है।

इस ट्रेन से लखनऊ से वाराणसी का चेयरकार का किराया 865 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1680 रुपये होगा। गोमतीनगर-पटना वंदे भारत का अयोध्या धाम जाने का किराया लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कम होगा।

एग्जीक्यूटिव का किराया 1210 रुपये
लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत का अयोध्या धाम का एसी चेयरकार का किराया 725 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1210 रुपये है। गोमतीनगर-पटना वंदे भारत से अयोध्या धाम का एसी चेयरकार का किराया 545 रुपये और एग्जीक्यूटिव का 1040 रुपये है। लखनऊ से आरा का एसी चेयरकार का किराया 1365 और एग्जीक्यूटिव का किराया 2485 रुपये होगा।

पटना-लखनऊ का किराया ज्यादा
वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से लखनऊ आते हुए किराया अधिक होगा। पटना से लखनऊ का एसी चेयरकार का किराया 1540 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2565 रुपये होगा।

Related Articles

Back to top button