लखनऊ। सीएम योगी ने प्रदेश में बने सकारात्मक माहौल को लेकर कहा कि पिछले 3 साल की रिपोर्ट देखिए, कई जगह नेगेटिव ग्रोथ हुए तो उत्तर प्रदेश पॉजिटिव ग्रोथ का केंद्र बना। उत्तर प्रदेश का हर नागरिक एक पॉजिटव ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरिक करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप भी सकारात्मक हों, अच्छे ढंग से बातचीत करें। हो सकताी है व्यक्ति जानकारी न रखता हो मगर आपका अच्छा बर्ताव उसमें उम्मीद और विश्वास भर देगा। ये एक मैसेज लेकर जाएगा कि उत्तर प्रदेश में एक बदलाव आया है। उत्तर् प्रदेश एक अच्छी स्थिति से आगे बढ़ रहा है और आपको अब जीरो पेंडेंसी की ओर बढ़ रहा है। वह बोले, मुझे लगता है जिसे मोबाइल चलाना आता है वह ई फाइल एक्सेस कर सकता है। आप अपने स्तर पर फाइलों को निस्तारित करें।
मदरसों के कायाकल्प का भी मार्ग हो रहा सुनिश्चित
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण व पशुधन विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह, अल्पसंख्यक व कल्याण विभाग के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी व प्रमुख सचिव एल देवराज भी उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों ने दिया सीएम को आभार
मुरादाबाद की कुमारी अकांक्षा रानी ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग में चयन और सीएम योगी के द्वारा नियुक्ति पत्र मिलना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। वहीं प्रयागराज के विवेक कुमार तिवारी ने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रिया से हुए इस चयन पर बेहद गर्वांवित महसूस कर रहा हूं। प्राविधिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त हुईं दीपाली श्रीवास्तव ने इसे नारी व युवा सशक्तिकरण का प्रतीक के तौर पर गर्व का क्षण करार दिया। एक्स आर्मी सर्विसमैन बरेली से धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा चयन प्राविधिक शिक्षा में कनिष्ठ सहायक के तौर पर होने के लिए सीएम योगी को हृद्य से आभार व्यक्त करता हूं। आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पद व कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करूंगा।