उत्तर प्रदेश: दिवाली से पहले कम हो सकती हैं बिल की दरें….

लखनऊ:- दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बड़ी सौगात मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से प्रदेश में बिजली की दरों में कटौती का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। जिसके बारे में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा कि बिजली की दरों को कम किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिजली की दरों में कटौती का फैसला गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों,किसानों, कमर्शियल उपभोक्ताओं और सामान्य उपभोक्ताओं पर लागू होगा। गौरतलब है कि सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। इसके आलावा बड़े पैमाने पर प्रदेश में निवेश के जरिये उद्योगों की स्थापना हो रही है। इसको लेकर सहूलियतें देने का वादा खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार कर चुके हैं। बिजली दरों को घटाने का प्रस्ताव इसी दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है

Related Articles

Back to top button