वन्यजीवों के अंगों निर्मित वस्त्रों का न करें प्रयोग- संजय श्रीवास्तव।

मुसाफिरखाना अमेठी। वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर वन विभाग मुसाफिर खाना रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विश्व वन्य जीव दिवस मनाया इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे जीवन का आधार वृक्ष वनस्पतियां और वन्य जीव प्राणी है इस धरती पर जड़ और चेतन का अपना आधार व संसार है , वन्य जीव का संरक्षण जरूरी है वन्य जीव संरक्षण हम सब कर्तव्य है वन्य जीवों के व्यापार को हतोत्साहित करने तथा वन्य प्राणियों अंगों से बनें वस्त्रों का प्रयोग न करने हम सब मिलकर संकल्प लें वन्य प्राणियों को धरती पर बचाने का संकल्प लें उपस्थिति वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विश्व वन्य जीव दिवस पर वनों और वन्य जीवों की रक्षा करने का संकल्प लिया इस मौके पर संजय श्रीवास्तव वन क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना नागेश मौर्य प्रयाग प्रसाद गुप्ता, सचिन पांडे,ओम प्रकाश, रामेश्वर प्रसाद यादव सहित समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button