खाने के लजीज व्यंजनों में हो रहा घटिया किस्म के मसाले का इस्तेमाल

जनता के स्वास्थ्य के साथ सरेआम हो रहा खिलवाड़

जैदपुर/बाराबंकी। कस्बा में लगातार बढ़ती जा रही लज्जित व्यंजनों की दुकानों पर सरेआम घटिया किस्म के तेल एवं खाद्य मसाले का तेजी के साथ हो रहा इस्तेमाल। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा जैदपुर में वर्तमान समय में तेजी के साथ बढ़ रही चाट, टिक्की, मटर, बताशा ,मोमूज, स्नैक्स, चाउमीन आदि जैसे लजीज व्यंजनों की दुकानों पर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदारों द्वारा सरेआम सस्ते एवं घटिया किस्म के तेल मशालो का इस्तेमांल कर जनता के स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है उक्त प्रकरण को लेकर खाद्य विभाग के आलाधिकारीगण भी मौन धारण किए हुए है और लजीज व्यंजनों के विक्रेता घटिया लजीज सामग्री को परोसकर दिनोदिन मालामाल होते जा रहे है। जनता द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायतों के बावजूद भी अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हो सकती है।

Related Articles

Back to top button