चंडीगढ़। दिल्ली कूच को रोकने के लिये हरियाणा सरकार के तरीकों पर सवाल उठाते हुये किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि यह पहली बार है कि किसानों के खिलाफ अर्धसैनिक बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पंधेर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पहली बार है कि अर्धसैनिक बलों का इस्तेमाल किसानों के खिलाफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह आँसू गैस गोले दाग रहे हैं, रबड़ गोलियां चला रहे हैं।
उन्होंने कहा, “ सरकार या तो हमारी मांगे माने या फिर हमें विरोध प्रदर्शन करने दे। यह हमारा लोकतान्त्रिक अधिकार है। हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है और हम जरूर जीतेंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्ज माफी, एम एस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों के दिल्ली कूच का आज दूसरा दिन है।