इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका खुलकर इजरायल को अपना समर्थन दे रहा है। इस समर्थन के तहत ही अमेरिका ने इजरायल को सैन्य सहायता दी है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि इस युद्ध में अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है। जो बाइडन ने पीएम नेतन्याहू से फोन पर बातचीत भी की। पीएम नेतन्याहू ने इजरायल का मजबूती से साथ देने के लिए जो बाइडन को धन्यवाद दिया। साथ ही नेतन्याहू ने अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी अपने दिए एक बयान में इजरायल के समर्थन की बात दोहराई है। उन्होंने कहा, “जो कुछ हुआ उससे मैं पूरी तरह से निराश हूं। हम आतंकवाद के चरम कृत्यों को देख रहे हैं जिनकी हमें कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। आतंकवाद का हम हमेशा से विरोध करते आए हैं।”
उन्होंने आगे कहा राष्ट्रपति बाइडन और मैं इजराइल को समर्थन देने और इजरायल को सभी प्रकार से सहायता देने की हमारी प्रतिबद्धता को बहुत गंभीरता से लेते हैं जो उसे अपनी रक्षा के लिए चाहिए। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा और भलाई है… यह भी अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम हमारे सहयोगियों, इज़रायली साझेदारों और कांग्रेस के सदस्यों के साथ निरंतर संचार और संपर्क में रहें… आज सुबह मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात कर रही थी…इजरायल और इजरायली लोगों के साथ खड़े होने की हमारी प्रतिबद्धता को मैं दुबारा दोहराती हूं।”