नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की चाहत में यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी फिलहाल बड़ी बेसब्री से एग्जाम की आंसर-की की राह देख रहे हैं। उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि कब प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होगी, जिससे वे अपने स्कोर का एक अनुमान लगा सकें। इन कैंडिडेट्स के लिए ताजा अपडेट यह है कि फिलहाल, इस पर यूपीएसएसएसी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना तो रिलीज नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न के अनुसार यह उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (UP Preliminary Eligibility Test 2023) की आंसर-की किसी भी वक्त रिलीज हो सकती है।
चेक करें अपडेट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा के खत्म होने के लगभग तीन दिन बाद आयोग उत्तरकुंजी जारी कर देता है। अब चूंकि एग्जाम 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को कंडक्ट कराया गया था। इसके बाद से आज तीन दिन बीत चुके हैं तो ऐसे में संभव है कि यूपी पीईटी परीक्षा की अस्थायी उत्तरकुंजी आज ही रिलीज हो जाए। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जाता सकता है, क्योंकि आयोग की तरफ से कोई तिथि निर्धारित नहीं है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करके ताजा अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
आंसर-की पर दर्ज कराएं आपत्ति
प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करने के बाद आयोग की ओर से आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित तिथि दी जाएगी, जिसके भीतर अगर उम्मीदवारों को किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें शुल्क जमा करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफकेशन की जांच करनी चाहिए।