यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया, दलाल और फ्रॉड लोगों से रहे सावधान

सूचना देने वाले को मिलेगा पांच हजार रुपए इनाम

बलिया। 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाली 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थी नकल माफिया, दलाल और फ्रॉड टाइप के लोगों से सावधान रहे। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि ऐसे लोग आपको यह झाँसा दे सकते हैं कि इतने रुपए दे दो, तुम्हें परीक्षा में पास करवा देंगे। इसके अलावा पेपर आउट कराने का जुगाड़ हमारे पास है। इतने रुपए दे दो और तुम्हें पेपर परीक्षा से पहले मिल जाएगा। ऐसे नकल माफिया, दलाल और फ्रॉड टाइप के लोगों के झाँसे में न आएं। ये आपको धोखा देंगे और फिर आप थाने में मुकदमा दर्ज करवाने आयेंगे। ऐसे नकल माफियाओं, दलालों और फ्रॉड टाइप के लोगों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना सही होने पर सूचना देने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button