डिजिटलीकरण की दिशा में मंडल के निरंतर बढ़ते कदम
आधुनिकीकरण की दिशा में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा निरंतर किए जाने वाले प्रयासों के तहत मंडल के लखनऊ, वाराणसी जं., प्रयाग जं. एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर अब अनारक्षित टिकटों की ख़रीद पर यू.पी.आई. द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। यह सुविधा मंडल के कुल 19 स्टेशनों पर प्रारंभ की जाएगी एवं अभी मंडल के उक्त चार स्टेशनों पर यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है तथा जल्द ही इस सुविधा को मंडल के अन्य स्टेशनों यथा अकबरपुर जंक्शन, अमेठी, अयोध्या कैन्ट जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, भदोही, जंघई जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, जौनपुर सिटी, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, निहालगढ़, उन्नाव जंक्शन, प्रयागराज संगम, रायबरेली जंक्शन एवं शाहगंज जंक्शन एवं सुलतानपुर पर भी प्रारंभ कर दिया जाएगा । इस प्रक्रिया के तहत टिकट खरीदते ही यात्री को सामने रखे स्क्रीन पर अपना टिकट विवरण, किराया भुगतान राशि एवं साथ ही में एक स्वजनित क्यूआर कोड दिखेगा,जिसे यात्री द्वारा अपने मोबाइल फोन से स्कैन करके दर्शायी गई किराया राशि का भुगतान किया जा सकता है। इस सुविधा द्वारा रेलवे अपना नवीनीकरण करते हुए अपने रेल यात्रियों को अधिकाधिक लाभान्वित कर सकेगी। इस सुविधा से यात्रियों को टिकट लेने के लिए अपने साथ नकद धन रखने की आवश्यकता नहीं होगी,उनका समय बचेगा, लेन देन में पारदर्शिता रहेगी तथा रेलवे को भी अपना रेल राजस्व सुव्यवस्थित और संयोजित रखने में सहायता प्राप्त होगी।