-आपात स्थित मे डायल के उपयोग की दी गई जानकारी
शुक्लागंज,उन्नाव। दिन हो या रात,112 है आपके साथ बैनर तले डायल 112 की संयुक्त टीम द्वारा जिले मे नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम मे लखनऊ से आयी टीम ने आम जनता को डायल 112 के बारे मे जानकारी दी। शुक्लागंज के मरहला चौराहे व नये गंगापुल के पास पहुंची 112 डायल की टीम मे मौजूद उन्नाव प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि 26 फरवरी से 5 मार्च तक नुक्कड़ नाटक के जरिये डायल 112 का जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले मे करीब 27 पॉइंट बनाये गए है जहाँ रोजाना 3 शो कर लोगों को टीम के जरिये जानकारी दी जा रहीं है। 9 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को 112 की उपयोगिता के बारे मे जागरूक करेंगें।
जिससे की आम जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और आपात स्थित मे डायल 112 डायल कर मामले की जानकारी दी जा सके। इसके अलावा आग लगने, एम्बुलेंस की आवश्यकता होने, प्राकृतिक आपदा,लड़ाई झगडे सहित अन्य आवश्यकताओं पर कैसे यूपी-112 की मदद लें उसका सन्देश दिया गया। गंगाघाट पीआरवी मे मौजूद कांस्टेबल प्रदीप कुमार व हेड कांस्टेबल चालक वृष भान सिंह सहित लखनऊ से आयी टीम मे कलाकार सूरज गौतम, संदीप कुमार देव, सरबजीत सिंह, मोहम्मद इक़बाल, अंजू सिंह विशाल भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।