आगामी त्योहार और लोकसभा चुनाव को लेकर उन्नाव प्रसाशन अलर्ट

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बीएसएफ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

उन्नाव। आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही निकट के त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सक्रिय हो गई है। शनिवार को जिले के विभिन्न इलाकों में सीओ सिटी सोनम सिंह ने बीएसएफ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।
आगामी पर्व होली, रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बीएसएफ के साथ करीब 3 किलोमीटर पैदल गश्त करते हुए कोतवाली क्षेत्र में छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा,छिपयाना चौराहा,कसई चौराहा,सहित संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आगामी पर्व व लोकसभा चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सबसे मिल-जुलकर त्योहारों को ख़ुशी के साथ मनाने की अपील की। बताया कि पुलिस अराजकता फैलाने वालों के ऊपर निगाह रखे हुए हैं गश्त के दौरान पुलिस टीम के साथ एक कंपनी बीएसएफ मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button