उपरौस लाइंस ने 113 रनों से जीता मैच, शील्ड की अपने नाम

हमीरपुर : जीपीएल कप गुसियारी सीजन 17 में सोमवार को पहला लीग मुकाबला केजीएन बुलंदशहर व उपरौस लाइंस टीम के बीच खेला गया। जिसमें उपरौस ने बुलंदशहर की केजीएन को 113 रनों से हरा मुकाबला अपने नाम किया।
मैचे में उपरौस ने टास जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया तथा निर्धारित 12 ओवरों में 179 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी केजीएन की टीम 10.1 ओवर में मात्र 66 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच के मैन आफ द मैच रहे रोहित अरोड़ा ने 38 गेंदों में 122 रन बनाए। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरा क्वाटर फाइनल मैच मदारपुर व उपरौस के बीच हुआ जिसमें टास जीतने के बाद मदारपुर ने पहले गेंदबाजी करने का फासला लिया। जहां पहले बल्लेबाजी को उतरी उपरौस टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 178 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी मदारपुर टीम 12 ओवर में 112 रनों पर ही ढेर हो गई। उपरौस ने क्वाटर फाइनल जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मैच में गेंदबाज हयात खान को मैन आफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर आमिर जमाल व गुलाम तथा दूसरे मैच के निर्णायक अंपायर अकील अहमद व दरवेश अहमद रहे तथा कमेंट्री आबिद जमाल ने व स्कोरर कुलदीप यादव व गौस ने रहे।

Related Articles

Back to top button