बांदा। परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। कहा है कि परीक्षा अवधि में बिजली कटी तो कार्रवाई होगी। बिजली विभाग ने इस दौरान मरम्मत व लाइन बदलने आदि का काम बंद रखने की रणनीति बनाई है।
शासन के निर्देश पर बिजली विभाग जिले में जर्जर तारों को बदलने व बिजनेस प्लान के तहत काम करा रहा है। फीडर से आपूर्ति बंद करके यह काम कराया जाता है। यह काम बोर्ड परीक्षाओं तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में यह काम समय पर नहीं हो सकेगा।
दरअसल, बोर्ड परीक्षा की बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान केंद्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए। इसलिए विभाग के अधिकारियों ने काम बंद करने की रणनीति बनाई है। मुख्य अभियंता आरएस माथुर बताते हैं कि परीक्षा के दौरान कार्य बंद रखा जाएगा। किसी प्रकार का शटडाउन नहीं दिया जाएगा, ताकि परीक्षा में कोई रुकावट नहीं आए।
गड़बड़ी मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक पर होगी कार्रवाई
बैठक में डीएम ने कहा है कि किसी भी परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 64 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होनी वाली परीक्षा में हाई स्कूल के 24,738 एवं इंटरमीडिएट के 19,693 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को नकल विहीन आयोजित किए जाने के लिए सचल दल द्वारा आकस्मिक चेकिंग करेंगे।
कक्ष निरीक्षक साथ में रखेंगे बार कोड वाले परिचय पत्र कक्ष निरीक्षक परीक्षा के दौरान अपने परिचय पत्र के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। इस बार शासन ने बार कोड वाले परिचय पत्र जारी किए हैं। जिसमें कक्ष निरीक्षक का पूरा डाटा रहेगा।
पुलिस निगरानी में भेजे गए प्रश्न पत्र
परीक्षा को लेकर सोमवार को केंद्रों में पुलिस की अभिरक्षा में प्रश्न पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई। डीआइओएस विजय पाल सिंह ने बताया कि कक्ष निरीक्षक बार कोड वाले परिचय पत्र साथ में रखेंगे। स्ट्रांग रूम से केंद्रों को प्रश्न पत्र भेजे गए हैं।