हमीरपुर : बीती देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग कार, कोबरा बाइक और अन्य वाहनों को टक्कर मारी है। इस हादसे में पांच पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जिनमें से तीन लोगों को कानपुर रिफर किया गया है, जबकि कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
यह हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात लगभग ढाई बजे के आसपास हुआ है। यहाँ नेशनल हाइवे 34 पर कानपुर की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस की पेट्रोलिंग कार, कोबरा बाइक सहित अन्य कई वाहनों पर टक्कर मारी है। इस हादसे में पांच पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें आननफानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से तीन लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर रिफर किया गया है।
हादसे की सूचना पर पहुंची मौदहा कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, ढाबा संचालक और दुकानदार हर्षित शिवहरे और मनीष ने बताया की यह हादसा ढाबे के सामने हुआ है, शायद ढाबे के सामने वाहन ना होते तो ट्रक ढाबे में घुस जाता और बड़ी घटना घट जाती, मौदहा कोतवाली पुलिस के अनुसार इस हादसे में शैलेन्द्र यादव, सत्येन्द्र पाण्डेय, मुकेश कुमार, पंकज और टीएन पाण्डेय घायल हुए हैं, इन पाँचों पुलिसकर्मियों में से तीन की हालत को गंभीर देखते हुए कानपुर रिफर किया गया है।