उन्नाव पुलिस और एसओजी की टीम को मिली बड़ी सफलता

कार से डिलीवरी के दौरान 60 किलो गांजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 60 किलो गांजा बरामद किया है । इसके साथ ही 5 आरोपियों को भी पकड़ा है । एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है । आपको बता दें की उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस लखनऊ कानपुर हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक कार को रूकवाया । पुलिस ने जब जांच की तो पुलिस के होश उड़ गए । कार में 60 किलो गांजा रखा हुआ मिला । जिसके बाद पुलिस ने कार सवार 5 लोगों को हिरासत में ले लिया । पुलिस के मुताबिक आरोपी गाड़ी के जरिए गांजे की डिलिवरी करते थे, पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी पुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन, करीम और सुरेंद्र हैं, वहीं एक आरोपी अनुराग अचलगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि 5 वा आरोपी मुशीर असोहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है । पुलिस पकड़े गए आरोपियों की अन्य जानकारियां जुटा रही है, वहीं इनके नेटवर्क को भी खंगालने में जुटी है ।

एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है । एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा बरामद हुआ है, वहीं एक कार भी बरामद की गई है, आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button