बिना ताला टूटे तिजोरी से गायब हुए 10 लाख के गहने, पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर : सुमेरपुर थानाक्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग गांव में बंद मकान से अज्ञात परिस्थितियों में बिना मकान व तिजोरी का ताला टूटे घर के अंदर से करीब 10 लाख के गहने समेत नकदी चोरी हो गई। घर पहुंचे मकान मालिक ने जब लाकर देखा तो उससे गहने व नगदी गायब थे। पीड़ित ने सुरौली पुलिस चौकी में तहरीर दी है।
सुरौली बुजुर्ग निवासी रवि शिवहरे ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 11 अप्रैल को मकान में ताला बंद करके परिवार को छोड़ने सुमेरपुर गया था। 12 अप्रैल को वह वापस आकर काम में जुट गया। बताया कि सोमवार की रात 8:30 बजे के करीब जब वह नकदी लेकर लाकर में रखने गया तो उसमें रखे सोने के गहने गायब मिले। जिसमें में आधा तोला की बेसर, चार तोले के दो हार, 400 ग्राम की चांदी की पायल, सात अंगूठी सोने की, सोने की चैन, चार जोड़ी कान के बाले, एक हीरा व 94 हजार रुपये नकदी शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि वह चेन्नई से कुछ महीने पूर्व ही हीरा लाया था। जिसे अन्य गहनों के साथ लाकर में रख दिया था। सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जांच पड़ताल की है। बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया न किसी दरवाजे का ताला और न ही लाकर या अलमारी का ताला टूटा मिला है। इससे घटना संदिग्ध लग रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button