रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं व अन्य कार्यक्रम रहेंगे जारी

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक जून से 10 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाएगा। अवकाश की घोषणा रुहेलखंड विश्वविद्यालय की कुलसचिव की ओर से शुक्रवार को आदेश पत्र जारी करके की गई।

40 दिन के अवकाश की घोषणा
कुलपति ने शिक्षकों की शिकायत को सुना और इसके बाद 40 दिन के अवकाश की घोषणा कर दी गई। कुलसचिव की ओर से जारी पत्र में बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को प्रतिकर अवकाश मिलेगा, जो महाविद्यालयों के प्राचार्य स्तर से दिया जाएगा। इसके अलावा रुहेलखंड विश्वविद्यालय के संघटक और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य विश्वविद्यालय की गतिविधियों को अपने स्तर से व्यवस्थित करेंगे।

एमए प्राइवेट की मौखिकी की परीक्षा तिथियां तय
बरेली कालेज से व्यक्तिगत एमए की मौखिकी की परीक्षा की तिथियां तय हो गई हैं। विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित अन्य महाविद्यालयों के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिकी परीक्षा भी बरेली कालेज में केंद्र पर होगी। एमए हिंदी प्राइवेट की मौखिकी परीक्षा 11 मई, इतिहास की 14 कई, समाज शास्त्र की 17 मई, राजनीति विज्ञान की 17 मई को होंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे बरेली कालेज में पहुंचना हाेगा।

Related Articles

Back to top button