पीलीभीत। केन्द्रीय विद्यालय पीलीभीत में अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में प्रबंध समिति केन्द्रीय विद्यालय की सत्र 2023-24 की प्रथम बैठक विद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में नामित अध्यक्ष नगर मजिस्टेªट श्री सुनील कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार, प्रधानाचार्य जीजीआईसी श्रीमती अनीता रानी, प्रवक्ता उपाधि महाविद्यालय डाॅ0 अमित सक्सेना, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री सुरेश कुमार यादव, पोस्टमास्टर मुख्य डाकघर श्री श्रवण कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री उदय नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ग्रिजेश कुमार चैधरी, केन्द्रीय विद्यालय श्री दीपक सिंह गोसाई, प्रभारी प्रचार्य केन्द्रीय विद्यालय श्री गंगा प्रसाद आर्य उपस्थित रहे।
बैठक में विद्यालय के सुचारू संचालन से सम्बन्धित विभिन्न विन्दुओं जिलाधिकारी के समक्ष रखे गए। जिस पर प्रबंध समिति की समस्त सदस्यों के साथ गहन विचार विमर्श हुआ, तत्पश्चात कई विन्दुओं पर सहमति बनी। जिसमें बाल वाटिका के विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर खरीद, बाउण्ड्रीवाल की मरम्मत व पुताई का कार्य, परीक्षा विभाग के लिए फोटोस्टेट मशीन की खरीद, स्टाफ की उपस्थित हेतु बायोमेट्रिक मशीन लगवाना, कम्प्यूटर प्रयोगशाला हेतु 10 केवीए के यूपीएस की खरीद, केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार बजट खर्च करते हुए तत्काल क्रय किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।रसायन, भौतिक तथा जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं हेतु छात्र हित में आवश्यकतानुसार प्रयोगात्मक सामग्री क्रय करने हेतु संस्तुति प्रदान की। इसके अतिरिक्त विद्यालय के सामान्य संचालन एवं रख रखाव से सम्बन्धित आवश्यक सामग्री यथा ग्रास कटर मशीन, खेलकूद का सामान खरीदने हेतु समस्त सदस्यों ने सहमति प्रदान की।बैठक का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। शिक्षक सदस्य के रूप में दीपक गोसाईं, प्रवक्ता कम्प्यूटर विज्ञान ने प्रतिनिधित्व किया।बैठक के अन्त में प्रभारी प्राचार्य ने समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।