केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल और सांसद मनोज कोटक ने किए बदरी-केदार के दर्शन

गोपेश्वर। केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने गुरुवार को सपरिवार भगवान बदरी-केदार के दर्शन किये उनके साथ मुंबई सांसद मनोज कोटक भी धामों के दर्शन और पूजन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल आज देहरादून से पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर दर्शन के पश्चात मंत्री कपिल और सांसद मनोज तीतीर्थयात्रियों से मिले और भोले बाबा का जयघोष भी किया। मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत कर भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, लोकेंद्र रिवाड़ी, कुलदीप धर्म्वाण ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

इसके बाद राज्यमंत्री कपिल पाटिल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां हेलीपेड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगुवानी की और मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया। श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन पश्चात उनको भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया। पंचायतराज राज्य मंत्री को श्री बदरीश पंचायत के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि सनातन देवसंस्कृति में पंचायत की व्यवस्था युगों-युगों से विद्यमान है।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, एसआई योगेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button