जनपद में जनहित के मुद्दों पर केंद्रीय रेलमंत्री से मिले समाज कल्याण राज्यमंत्री

सोनभद्र/डाला-जनपद के विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर फ्लाई ओवर, ओवरब्रिज व अंडरपास मार्ग बनाए जाने की मांग किया। उन्हें मांग से जुड़ा एक पत्रक भी सौंपा।

ओबरा विधायक व समाज कल्याण राज्यमंत्री ने रेल मंत्री को पत्रक सौंपकर मांग किया कि जनपद सोनभद्र में मुख्य शहर पन्नूगंज- रामगढ़ मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज न होने की वजह से लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आवागमन अवरूद्ध रहता है। नगर पंचायत चोपन एवं चोपन गांव को जोड़ने के लिए रेलवे क्रॉसिंग के पास फ्लाई ओवर व अंडर पास मार्ग नहीं है जिससे आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा ग्राम पंचायत मारकुंडी (टोला अवई ) विकासखंड रावर्टसगंज में रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने से आम जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है ।

ग्राम पंचायत पनारी के अंतर्गत कड़ियां फफराकुंड एवं ग्राम पंचायत हथवानी के अंतर्गत जोगी डीह रेलवे स्टेशन के पास निवासित जनता के लिए अंडरपास मार्ग न होने के कारण भी आम जनता, किसानों तथा बेजुबान जानवरों , मवेशियों आदि के लिए रेलवे लाइन पार करना कठिन हो रहा है जान माल की दुर्घटना व संभावना बनी रहती है जनहित में उक्त कार्य कराए जाने नितांत आवश्यक हैं। रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन की सुविधा सुगम होने से यहां के ग्रामीण क्षेत्रों को भी बढ़ावा मिलेगा यह जनपद पहाड़ीयों से घिरा हुआ है इसकी भौगोलिक स्थिति अन्य स्थानों से अलग है ।रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राज्य मंत्री का आग्रह सकारात्मकता के साथ सुना और हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button