नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर विभाजित है। पुरी ने 22 जनवरी को होने वाले समारोह को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों की भी आलोचना की।
केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, यदि आप (कांग्रेस) नहीं जाना चाहते हैं, तो न जाएं। मुझे लगता है कि इस तरह के बयान देने से केवल दुष्परिणाम होंगे। आपको ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। कांग्रेस अपने ही जाल में उलझ रही है। कांग्रेस एक विभाजित घर है।
यूपी में सार्वजनिक अवकाश घोषित
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन सभी शिक्षण संस्थाएं व सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
उधर अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट कोई करस नहीं छोड़ना चाहता है।