कोलकाता । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। वह मंगलवार को उत्तर बंगाल में दो जगह जनसभा को संबोधित करेंग। केंद्रीय गृहमंत्री को रविवार को चुनाव प्रचार के लिए दार्जिलिंग में जनसभा करनी थी लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उतर नहीं सका। नतीजा यह हुआ कि शाह को दार्जिलिंग में बिना सभा किए वापस लौटना पड़ा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शाह मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए बंगाल आने वाले हैं। उनका रायगंज और मालदह दक्षिण में दो सभाएं करने का कार्यक्रम है।
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अक्सर पश्चिम बंगाल का दौरा करता रहता है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं। रायगंज लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस बार भापा ने कार्तिक पाल को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में देवश्री चौधरी ने भाजपा के टिकट पर यह सीट जीती थी। बाद में उन्हें नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में राज्यमंत्री भी बनाया गया। इस बार भाजपा ने इस सीट से देवश्री को टिकट नहीं दिया है।