नई दिल्ली। क्लैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। आगामी 03 नवंबर, 2023 को इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अब चूंकि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर https://consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
3 दिसंबर को होगी परीक्षा
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के उम्मीदवारों को 4000 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये का भुगतान करना होगा। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से जारी सूचना के अनुसार, (CLAT) 2024 का आयोजन 03 दिसंबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा।
1 जुलाई से शुरू हुई थी रजिस्ट्रेशन
क्लैट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 जुलाई, 2023 को शुरू हुई थी। वहीं, अब आगामी 03 नवंबर, 2023 को यह एप्लीकेशन प्रोसेस की प्रक्रिया समाप्त हो रही है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके कैंडिडेट्स आराम से अप्लाई कर सकते हैं।
क्लैट परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी, consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,होमपेज पर, ‘CLAT 2024’ लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। अब खुद को पंजीकृत करें और अपने खाते में लॉगिन करें। इसके बाद, सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।