बाबा साहब का अपमान करने वालों का चेहरा और चरित्र समझिए

कानपुर। अनुसूचित जातियों के लिए सम्मान जताते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज हर सरकारी कार्यालय में आप बाबा साहब आंबेडकर का चित्र देखते होंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार में तो तिर्वा कन्नौज में मेडिकल कॉलेज का नाम ही बदल दिया गया था। बाबा साहब के नाम से उन्हें इतनी चिढ़ थी कि शिला पट्ट को सपा के गुंडों ने तोड़ दिया। ये महर्षि बाल्मीकि, भगवान वेदव्यास, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, संत रविदास की जयंती मनाने में डरते थे कि कहीं उनका वोटबैंक न खिसक जाए। इन चेहरों और चरित्र को समझिए। ये लोग बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ। वहीं ये डबल इंजन की सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है और ये करके दिखाने का कार्य शासन की योजनाओं में, हर गरीब को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों में दिखता है। हमारी सरकार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थों के विकास का कार्यक्रम प्रभावी ढंग से बढ़ा रही है तो महर्षि बाल्मीकि की पावन जयंती के अवसर पर हर देव मंदिर में अखंड रामायण का आयोजन कर रही है। मोदी जी ने 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। डबल इंजन की सरकार प्रभावी तरीके से आपके साथ खड़ी होकर आपकी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आप चिंता मत करिए ये डबल इंजन की सरकार और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है।

Related Articles

Back to top button