सड़क निर्माण के दौरान तारामंडल उपकेंद्र से जुड़े एलआईसी कार्यालय के सामने कटी भूमिगत लाइन

गोरखपुर। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ठीकेदार की मनमानी मंगलवार को तारामंडल क्षेत्र के एक हजार से ज्यादा घरों में रहने वाले परिवारों और बिजली निगम के लिए भारी पड़ गई। प्रभावित घरों में सात घंटे से अधिक समय तक बिजली कटी रही। इस दौरान तमाम घरों में पानी समेत कई अन्य तरह के संकट खड़े हो गए।

लोगों के घरों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए और लोग अंधेरे व गर्मी से जूझते रहे। घंटों जूझने के बाद निगम के कर्मचारी कटे हुए केबिल को चिन्हित कर पाए और फिर शाम 7.30 बजे के करीब इसे दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की। इससे पहले भी ठीकेदार की लापरवाही से सड़क निर्माण के दौरान सात बार बिजली का केबिल कट चुका है, जिससे बड़ी आबादी घंटों परेशान रह चुकी है।

देवरिया बाईपास रोड को फोरलेन करने और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। मंगलवार को एलआईसी कार्यालय के सामने बुलडोजर की मदद से नाला की खुदाई की जा रही थी जिससे दोपहर 12 बजे के करीब तारामंडल उपकेंद्र से जुड़े जीडीए पश्चिमी की 11 हजार वोल्ट की भूमिगत लाइन कट गई। ठीकेदार ने नाला खोदाई और सड़क बनवाने के पहले बिजली निगम के अभियंताओं को सूचना भी नहीं दी।

अवर अभियंता (जेई) ने फोन कर काम रोकने को कहा लेकिन वह नहीं माना। निगम के अधिकारियों का आरोप है कि इससे पहले भी पीडब्ल्यूडी का ठीकेदार इस महीने अलग-अलग स्थानों पर सात बार भूमिगत केबल काट चुका है।

आरोप है कि सुबह तकरीबन 11 बजे ही तारामंडल के जेई नवनीत पटेल ने ठीकेदार से बात कर काम रोकने को कहा था। उसे बताया था कि जिस स्थान पर खोदाई हो रही है वहां से भूमिगत लाइन गुजरी है, लेकिन काम नहीं रुका। दोपहर 12:30 बजे अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कट गई। पता चला कि बुलडोजर से भूमिगत केबल कट गई। जानकारी मिलते ही जेई और अन्य बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचे और आपूर्ति बहाल करने में जुट गए। इस संबंध में पीडब्लूडी के अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जानकारी लेंगे।

पहले बनानी थी अस्थायी लाइन

सड़क का काम करने वाली कंपनी को पहले अस्थायी लाइन बनानी थी। इस लाइन के बनने से तार शिफ्ट होने में बिना वजह बिजली नहीं काटनी पड़ती। इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होती है लेकिन बिना अस्थायी लाइन बनाए ही काम शुरू कर दिया गया है। इस कारण केबल कटने से घंटे बिजली गायब रहती है।

एक ही जगह तीसरी बार कटी है लाइन

एलआईसी कार्यालय के सामने मंगलवार को तीसरी बार भूमिगत केबल कटी है। इसके पहले भी दो बार केबल कट चुकी है। नहर रोड और अन्य स्थानों पर भी केबल कटने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button