एकमुश्त समाधान योजना के तहत मृतक किसानों के ऋण का ब्याज होगा माफ, लेकिन चुकाना होगा कर्ज

भीमताल, नैनीताल। एकमुश्त समाधान योजना के तहत जिले के 973 मृतक किसानों के आश्रितों का 1.92 करोड़ का ब्याज सहकारिता विभाग की ओर से माफ किया जाएगा।

जिला सहायक निबंधक डीएस नपच्याल ने बताया कि जिले में सहकारिता विभाग की ओर से समिति के सदस्य किसानों को कृषि के लिए विभिन्न योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है। बताया कि जिले में समिति के 1120 सदस्य किसानों का निधन हो चुका है। ऐसे में सरकार और सहकारिता विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना के तहत मृतक किसानों के परिजनों से ऋण का मूलधन जमा करने पर ब्याज माफ करने का आह्वान किया था। जिले में 973 मृतक किसानों के परिजनों की ओर से 2.57 करोड़ का मूलधन सहकारिता विभाग को जमा कर दिया गया है। शेष 147 मृतक किसानों के परिजनों से भी विभाग ऋण का मूलधन जमा कराने का प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button