अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार एक की मौत एक की तलाश जारी

घना कोहरा बना सड़क दुर्घटना का कारण

बाराबंकी। घना कोहरा सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। शनिवार की देर रात थाना देवा अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में चली गई। जिसके बाद कार सवार पांच युवक में से तीन युवक तैर कर नहर से बाहर आ गए। लेकिन एक युवक की नहर के गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक की तलाश एसडीआरफ व देवा पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नितिन मिश्रा(25) पुत्र राकेश मिश्रा, अंकित (22) पुत्र कुंवारे, रामू मिश्रा (26)पुत्र अनंतराम, सुमित (23) पुत्र मुकेश व अंबुज मिश्रा (25) पुत्र कामता निवासी इंदौराबाग थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ के रहने वाले है। जोकि थाना देवा के सफीपुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जा रहे थे। देर रात 10 बजे के आसपास मित्तई चौकी अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के पास घने कोहरे के चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में चली गई। घटना के बाद एकत्रित भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच कार सवार अंकित सुमित व अंबुज तैर कर नहर से बाहर आ गए। जिन्हें जन सहयोग से बाहर निकाला गया। फिर दो लापता युवकों की तलाश शुरू हुई। जिसमें घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर नितिन का शव बरामद हुआ। वहीं पुलिस रामू के शव की तलाश कर रही है। जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि घने कोहरे के चलते अमेज कार सवार पांच युवक नहर में गाड़ी समेत चले गए थे। जिनमें से तीन युवक तैर कर बाहर आ गए। वहीं एक युवक का शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया है। हादसे में लापता रामू की तलाश एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button