अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल 

(बहराइच)। घने कोहरे के दौरान सोमवार रात नानपारा क्षेत्र के नवाबगंज मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक बाइक पेड़ से टकरा गए। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।

मृतकों की पहचान श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कानीबोझी निवासी रवी उर्फ लालता वर्मा (24) और मनगई निवासी गौतम वर्मा (28) के रूप में हुई। कानीबोझी निवासी मंशाराम (50) घायल हुआ है। मजूदरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले तीनों लोग सोमवार को काम पर नानपारा गए थे। सोमवार रात तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
इस दौरान नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर मथुरा पुल के पास कोहरे के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में लालता और गौतम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मंशाराम को बेहोशी की हालत में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। कोतवाल मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि मंशाराम के होश में आने पर उसकी और दोनों मृतकों की पहचान हो सकी।

कोहरे के चलते काफी देर बाद हुई जानकारी
घने कोहरे के दौरान हुए हादसे की जानकारी काफी देर बाद उधर से गुजरे लोगों को हुई। उन्होंने घायल पड़े लोगों को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी। गौतम के भाई शिवा ने बताया कि उसकी पांच साल पहले शादी हुई थी। गौतम के तीन साल की एक बेटी है। गौतम हादसे में घायल मंशाराम का भांजा था।

Related Articles

Back to top button