उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क मिलेगा एलपीजी सिलेण्डर

पहला नवम्बर तो दूसरा जनवरी से मार्च तक मिलेगा सिलेण्डर

बलिया। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उप्र के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के लिए आदेशित किया गया है। इस आशय की जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने दी।

बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किये जाने की स्वीकृति मिली है। जिसके अंतर्गत निम्न शर्त है।

1- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है।

2- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ऐसे एसीटीसी लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे।

3- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डीबीसी (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर ओकनेक्शन) पर लागू नही होगी।

4- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा के उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी।

5- इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा। जिसके उपरान्त सब्सिडी की धनराशि उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल वितरण कम्पनी द्वारा भेजी जायेगी। ऑयल कम्पनी द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों के खाते में पृथक-पृथक किया जायेगा।

7- इस योजना के अन्तर्गत एसीटीसी के लाभार्थियों जिनका आधार बैंक खाते से सत्यापित / प्रमाणित होकर लिंक है। सर्वप्रथम उन्ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाना है।

Related Articles

Back to top button