नौनिहालों व गर्भवती के टीकाकरण का हिसाब रखेगा ‘यू-विन’ पोर्टल

जनपद में बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण की होगी ऑनलाइन एंट्री

कोविन पोर्टल की तर्ज पर यू-विन पोर्टल से होगा वैक्सीनेशन, मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

बलिया। कोरोना के समय कोविन पोर्टल के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई थी। अब उसी तर्ज पर यू-विन पोर्टल पर गर्भवती व शून्य से पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीके लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी व ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी। लोग आसानी से टीका लगवाने के लिए बुकिंग करा सकेंगे। टीका लगवाने का डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा। यू विन ऐप पर पंजीकरण के बाद बच्चों व गर्भवती को देश भर में कहीं भी टीका लगवाने की सुविधा दी जाएगी। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने दी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के संचालन के लिये प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। प्रशिक्षित टीम अपने ब्लॉक व क्षेत्रों में आशा और एएनएम को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविन की तर्ज पर ही यू-विन पोर्टल शुरू कर गर्भवती व बच्चों के टीकाकरण को भी आसान बना दिया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गर्भवती व बच्चों के टीकाकरण को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं।

ऐसे करें उपयोग-

— वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर (वीसीसीएम) स्पर्शराज ने बताया कि यू-विन पोर्टल या ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर आप खुद को तथा अपने परिवार के सदस्यों को पंजीकृत कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए यू-विन पोर्टल को कोविन से भी जोड़ दिया गया है। इस कारण ज्यादातर लोगों के आंकड़े पहले से ही पोर्टल पर मौजूद हैं। जैसे ही आप अपने पूर्व में कोविड टीकाकरण के वक्त कोविन एप पर दर्ज कराए गए अपने मोबाइल नंबर को यू-विन एप पर रजिस्टर करते हैं, वहां आपका नाम, पता, आधार नंबर आदि विवरण आ जाता है। बच्चे की जन्मतिथि डालते ही लगने वाले टीके की पूरी सूची तारीख के साथ दिखने लगेगी।

यू-विन में पंजीकरण के लिए क्या-क्या है जरूरत…

  • यदि आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर हो तो बेहतर
  • बच्चे के मामले में जन्म प्रमाण पत्र या माता या पिता का पहचान पत्र हो
  • गर्भवती के मामले में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन बुक,

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर स्मार्ट कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दिव्यांग कार्ड या फोटो युक्त राशन कार्ड

यूविन के फायदे….

  • परिवार के सभी सदस्यों के टीकाकरण का डाटा एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध होगा।
  • पूरे देश में टीका की आपूर्ति एवं उपयोग की केन्द्रीयकृत निगरानी हो सकेगी।
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कार्यों का आकलन भी हो सकेगा।
  • टीके की तारीख भूलने नहीं देगा। स्लॉट बुकिंग कर समय भी बचाएगा
  • टीके की दवा की बर्बादी भी रोकेगा, क्योंकि एप में टीके की डोज की उपलब्धता का भी विवरण दर्ज होगा।

Related Articles

Back to top button