देवरिया: जिले में दो युवतियों ने मंदिर में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और जीवन भर साथ निभाने का वादा भी किया। ये शादी चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना की रहने वाली हैं और एक साथ आर्केस्ट्रा में काम करती हैं। दोनों युवतियां बीते दो साल से एक साथ पति-पत्नी की तरह रह रही थीं और अब विवाह के बंधन में बंध गई हैं। इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर लोग साझा कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय मठ वार्ड के भेड़िया टोला में मुन्ना पाल आर्केस्ट्रा का संचालन करते हैं। इसी आर्केस्ट्रा में काम करने के दौरान इन दोनों युवतियों को आपस में प्यार हो गया। दोनों आपस में पति पत्नी की तरह बर्ताव भी करने लगीं। हालाँकि इन्होने पहले भी विवाह करने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें कुछ कानूनी अड़चन आ गई। बताया जा रहा है कि अब दोनों युवतियां शादी के बाद एक साथ रहकर काम करना चाहती हैं।
सूत्रों के अनुसार बीते दिसंबर महीने में आर्केस्ट्रा संचालक इन लड़कियों को लेकर मझौली राज के दीर्घेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे। लेकिन वहां के पुजारी और व्यवस्थापक ने उनकी शादी कराने में असमर्थता जताई। अपनी शादी को सफल करने के लिए दोनों युवतियों ने जी-जान से लगी रहीं। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह आर्केस्ट्रा संचालक के साथ दोनों युवतियां मझौली राज के भगड़ा भवानी मंदिर पहुंचीं।