यूपी के औरैया में दो महिलाओं को तीन ठगों ने सोने की ईंट देने का लालच देकर ठगा

उत्तर प्रदेश के औरैया में सोने की ईंट के नाम पर महिलाओं से तीन अज्ञात लोगों ने ठगी कर ली. ठगों ने महिलाओं के जेवरात ले लिए और सोने जैसी चमकती ईंट उन्हें दे दी. महिलाओं ने जब ईंट को चेक कराया तो उनके होश उड़ गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना औरैया बिधूना कोतवाली के किशनी रोड की है. यहां मैनपुरी के कुरावली की रहने वाली नीलम देवी अपनी बुआ कुशमा के साथ बिधूना तहसील के पसी पुरवा जा रही थीं. रास्ते में भगत सिंह चौराहे के पास नीलम और कुशमा बस से उतरीं, तभी दो युवक उनके पास पहुंचे. युवकों ने उनसे पूछा कि कहां जाना है. इस पर नीलम ने कहा कि पसी पुरवा जाना है. युवकों ने कहा कि हम भी वहीं जा रहे हैं.

नीलम और उसकी बुआ के साथ बातें करते हुए युवकों ने दोनों को बहकावे में ले लिया. एक लड़के ने सोने जैसी दिखने बाली ईंट गिराकर कहा कि मुझे ईंट मिल गई. इसके बाद महिलाओं को लालच दिखाकर झांसे में ले लिया. युवकों ने कहा इसमें चार हिस्से होंगे. इसके बाद युवक दोनों महिलाओं को ई रिक्शा से किशनी रोड की तरह ले गए. थोड़ी दूर जाकर युवकों ने महिलाओं से उनके जेवरात ले लिए और उन्हें सोने जैसी दिख रही ईंट थमा दी

इसके बाद महिलाएं ईंट लेकर जब चेक कराने पहुंचीं तो उनके होश उड़ गए. वह ईंट सोने की नहीं थी. इसके बाद महिलाओं ने बिधूना कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तहरीर लेकर ठगों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्या बताया?
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नीलम नाम की महिला ने लिखित तहरीर दी थी. वह अपने घर से अपनी बुआ कुशमा के साथ बिधूना जा रही थी. रास्ते में दो लड़के मिले. उन्होंने बातों में फंसाकर 50 ग्राम की सोने जैसी धातु जमीन पर गिरा दी. एक ने उसे उठा लिया और कहा मुझे दस लाख की ईंट मिल गई. एक ने कहा कि एक सुनार मेरा रिश्तेदार है, वहीं बेच देंगे.

इसके बाद दोनों युवकों ने नीलम देवी व कुशमा से कहा कि हम आप लोगों को दस लाख का सामान दे रहे. आप लोग हमको कुछ दे दीजिए. फिर इन लोगों ने ईंट के बदले वास्तविक ज्वेलरी स्वेच्छा अनुसार उन अज्ञात लड़कों को दे दी. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा

Related Articles

Back to top button