दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, दोनों चालक घायल

दुबहर थाने के उग्रसेनपुर ढाले पर हुआ हादसा

दोनों ट्रकों के सामने के उड़े परखच्चे

घटना के बाद घंटो रहा आवागमन बाधित

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर ढाले पर रविवार की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को काफी मशक्कत के साथ बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां एक चालक को प्राथमिक चिकित्सा करके छोड़ दिया गया। वहीं दूसरे चालक का उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक वाराणसी के सैदपुर से करकट लोड कर बलिया एनएच-31 होते हुए बिहार को जा रहा था। जबकि दूसरा खाली ट्रक छपरा के मसरख से बैरिया-हल्दी होते हुए बलिया को आ रहा था। जैसे ही सोमवार की देर रात दुबहर थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर पर पहुंचे वैसे ही दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें दोनों ट्रकों के ट्रक चालक घायल हो गए। एक का नाम मजनू चौहान (40) पुत्र राजदेव चौहान निवासी- ग्राम इनामीपुर-नसीरपुर, थाना सैदपुर वाराणसी एवं दूसरा शिवकुमार राय यादव ( 45) निवासी- ग्राम बेलथरा, थाना- मसरख छपरा बिहार है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के सामने के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल चालकों को काफी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया। एनएच-31 के बीच दोनों ट्रकों के दुर्घटना होने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा। पुलिस द्वारा क्रेन मंगाकर दोनों ट्रकों को किनारे किया गया। तब आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।

Related Articles

Back to top button