बलिया। सिकन्दरपुर उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश कश्यप, हेड कांस्टेबल सोहन सोनकर, सोनू, प्रदीप सोनकर तथा उपनिरीक्षक अक्षयलाल सरोज नवरतनपुर चट्टी पर संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि दो तस्कर नौ गोवंश सहित कठौड़ा घाट की तरफ जा रहे हैं। मुखबिर की सुचना पर विश्वास कर वे जैसे ही नरहनी तुर्कवलिया तिराहे पर पहुंचे तो देखा दो व्यक्ति 9 गोवंशो के साथ कठौड़ा घाट की तरफ तेजी से जा रहे थे। जिन्हें घेरकर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग गोवंश को कठौड़ा घाट से नाव पर लादकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। वहीं सिकन्दरपुर पुलिस ने थाने लाकर दोनों तस्करों को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया, जबकि सभी बरामद गोवंशो को गोशाला में भेजवा दिया।