बंद रेलवे क्रासिंग को पार करते दो रिक्शा क्षतिग्रस्त

अज्ञात रिक्शा चालक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा, यातायात संचालित

बाराबंकी। स्थानीय बंकी रेलवे क्रॉसिंग का गेट शनिवार की सुबह मालगाड़ी के आने की सूचना पर बंद हो गया। इसी दौरान दो रिक्शा चालकों ने बंद क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की, लेकिन लखनऊ की ओर से मालगाड़ी आ गई। मौके पर रिक्शा छोड़कर दोनों चालक फरार हो गए। मालगाड़ी की चपेट में आकर दोनों रिक्शों के परखच्चे उड़ गए। रिक्शा फंसा होने पर ट्रेन खड़ी हो गई। आरपीएफ ने पटरी से रिक्शों को अलग किया। इस मामले में मार्केट में मुकदमा दर्ज किया। बताते चले कि बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास स्थित बंकी रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन ने लखनऊ से बस्ती की ओर जा रही मालगाड़ी के क्रॉस होने की सूचना सुबह करीब 11:30 बजे मिली। इस पर गेटमैन ने क्रॉसिंग बंद कर दी। बंकी कस्बा की ओर से शहर पूरे आ रहे दो रिक्शा चालकों ने बंद गेट के नीचे से रिक्शा निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच लखनऊ की ओर से मालगाड़ी आता देख कर दोनों रिक्शा चालक मौके से फरार हो गए।

मालगाड़ी की चपेट में आने से रिक्शे के पटखच्चे उड़ गए। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। क्षतिग्रस्त रिक्शा मालगाड़ी पहिया में फस गया। इससे चालक ने ट्रेन रोक दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के सिपाहियों ने रिक्शे को रेल पटरी से अलग किया। इस मामले में गेटमैन की तहरीर पर आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर बंद आवागमन को चालू कराया गया। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक के एक के रायजादा से बात की गई। उन्होंने बताया कि गेट बंद होने के बावजूद लोगों को संयम नहीं रहता है। जल्दबाजी में लोग गलत तरीके से गेट को पार करने का प्रयास करते हैं। आज का हादसा इस जल्दबाजी का प्रमाण है, जबकि रेलवे की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और सेफ्टी पोस्टर्स भी लगाए गए हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी गेट पर लगाया गया है। इसके बावजूद लोग स्वयं को खतरे में डालने से पीछे नहीं रहे हैं। वही आरपीएफ थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि अज्ञात रिक्शा चालकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button