मुद्रा लोन दिलाकर धनराशि हड़पने वाले दो शातिर गिरफ्तार

बाराबंकी। थाना जैदपुर पुलिस ने गुरुवार को भोलेभाले बैंक खाता धारकों को मुद्रा लोन दिलाकर उनकी धनराशि हड़पने के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभाव नियंत्रण लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे है। अभियान के क्रम में थाना जैदपुर पुलिस ने गुरुवार को मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर षड्यंत्र व धोखाधड़ी कर बैंक में खाता धारकों का मुद्रा लोन कराकर धनराशि सड़क में के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो अभियुक्त राजेश रावत पुत्र फूलचंद निवासी बिरामखेड़ा थाना लोनी कटरा व अमित यादव पुत्र रामकुमार निवासी सिकंदरपुर थाना गुडंबा को हरख चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस ने एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक पैन कार्ड व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कम पढ़े-लिखे लोगों को विभिन्न योजनाओं में ज्यादा लाभ दिलाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी करते थे। जिसमें उनके कुछ साथी लखनऊ से उनकी मदद करते थे। वहीं पूर्व में पुलिस द्वारा आरोपियों के साथी बैंक मैनेजर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button