दो पक्षों में चले लात-घूंसे, एसी के कमरों से नहीं निकली पुलिस

कोसीकलां। शहर के मुख्य घंटाघर स्थित कस्बा चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे।

मारपीट देख आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं दोपहर को पुलिस चौकी में एसी के कमरों से बाहर तक नहीं निकली।

यह है पूरा मामला
बुधवार दोपहर 12 बजे कोसीकला के घंटाघर चौराहा स्थित एक के इलेक्ट्रिकल की दुकान के सामने एक ही समुदाय के फहीम व नदीम आपसी विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ। देखते ही देखते दोनों के मध्य लात-घूंसे चलने लगे।

लोगों ने घटना की सूचना कस्बा पुलिस चौकी पर दी, लेकिन सूचना के एक घंटे बीतने के बाद न ही चौकी प्रभारी और न ही कोई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मी एसी के कमरों में बैठे रहे, कोई भी बाहर नहीं निकला।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, झगड़ा इतना बढ़ गया कि पथराव होने की नौबत आ जाती। मामले की गंभीरता को देख कुछ लोगों ने दोनों के मध्य सुलह कराकर मामले को जैसे-तैसे शांत करा दिया।

विवाद का वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हो गया। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक विवाद करने वाले राजीनामा होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके थे। सीओ छाता आशीष शर्मा ने बताया, वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button