उद्योग बंधु की बैठक में अनुपस्थित दो अधिकारियों का रोका वेतन, जतई नाराजगी

हमीरपुर : शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग न रखा जाए। बैठक में व्यापरियों द्वारा बिजली कटौती की समस्या बिजली बिलों की आसामान्य रूप से आना, बिजली कलेक्शन न मिलना तथा नहर बाईपास में नाले का निर्माण, नालों की सफाई एवं राठ में डाक्टरों की कमी, एटीएम मशीन तथा शहर में अतिक्रमण हटाने तथा ई-रिक्शा से होने वाले जाम की समस्या आदि के बारे में बताया। जिस पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा उद्यमियों के प्रकरणों में खराब प्रगति होने पर भूगर्भ जल विभाग के सहायक अभियंता एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डा.नागेंद्रनाथ यादव, अधिशाषी अभियंता बिजली अनिल अहूजा, एलडीएम संगम लाला मिश्रा, सीओ सदर राजेश कमल, जीएमडीआईसी, केजी अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, कृष्ण प्रकाश, रामनरेश सिंह, तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button