प्रयागराज से आई दो सदस्यीय टीम ने कुछेछा डिग्री कालेज पहुंच की जांच

हमीरपुर : मंगलवार को प्रयागराज से आई दो सदस्यीय टीम ने कुछेछा स्थित डिग्री कालेज पहुंचकर नकल के मामले की जांच पड़ताल की और उपस्थित लोगों के बयान लिए। इस दौरान टीम ने कक्षों का भी निरीक्षण किया।
बीते दिनों कुछेछा डिग्री कालेज में बने केंद्र में नकल की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कुछेछा डिग्री कालेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र को बदलकर कानपुर कर दिया था और मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी। कुलपति के द्वारा गठित की गई दो सदस्यीय टीम मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे कुछेछा डिग्री कालेज पहुंची। जहां पर टीम ने कालेज की प्राचार्या प्रो.शीराज खान, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की केंद्र समन्वयक डा.वंदना समेत परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के बयान लिए। करीब तीन घंटे तक टीम कालेज में रुकी। टीम ने बयान के साथ साथ जिन कक्षों में परीक्षाएं हो रही थीं वहां का भी निरीक्षण किया और वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की। शाम करीब पांच बजे टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

Related Articles

Back to top button