अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,16 मोटरसाइकिलें बरामद

  • पुलिस की पकड़ से दूर गैंग का मास्टरमाइंड व एक साथी
  • हीरो कंपनी की बरामद हुई सभी मोटरसाइकिलें
  • गिरफ्तारी टीम को 10 हजार का नगद पुरस्कार

बाराबंकी। शहर कोतवाली पुलिस ने 16 मोटरसाइकिलें बरामद कर ऐसे अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है। जोकि बाराबंकी सहित आसपास के कई जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करते थे। फिलहाल इस ऑटो लिफ्टर गैंग का मास्टरमाइंड व एक अन्य साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। जानकारी के मुताबिक यह गैंग चार सदस्य मिलकर चलाते है। जिसमें गैंग का मास्टरमाइंड इन्हें मास्टर चाबी देता है। जोकि आसानी से हीरो कंपनी की मोटरसाइकिलों में लग जाती है। जिससे यह लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को अपना निशाना बनाते थे। जिसको लेकर एसपी ने इस ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा व दो आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। जिसके संबंध में रविवार को शहर की पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि नगर क्षेत्राधिकारी डा. बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में शहर कोतवाली पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय ऑटोलिपटर गैंग में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी इरशाद अली पुत्र हबीब अली निवासी बख्शी पुरवा मजरे भौका व एजाज अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी चौरी चौराहा थाना कर्नलगंज जनपद गोंडा के रहने वाले है। आरोपियों से बरामद हुई 16 चोरी की मोटरसाइकिलों में एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल शहर कोतवाली में चोरी के नाम दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनोज सिंह, उप निरीक्षक संदीप दुबे व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बाराबंकी सहित आसपास के जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करते है। गैंग का मास्टरमाइंड जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है वह इन्हें मास्टर चाबी बना कर देता था। जिसकी मद्त से मोटरसाइकिल लॉक आराम से खुल जाता था और यह लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से मोटरसाइकिल लेकर रफू चक्कर हो जाते थे।

(हीरो कंपनी का लॉक तोड़ना आसान)
यदि आप भी हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल प्रयोग करते हैं अथवा खरीदने जा रहे है। तो सतर्क हो जाइए। रविवार को जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे शातिर ऑटोलिफ्टरों गिरफ्तार किया है जोकि मास्टर चाभी की मदद से गाड़ी में लगा लॉक तोड़कर रफू चक्कर हो जाते थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल में लगा लोक आसानी से टूट जाता है। जिससे उन्होंने सभी गाड़ियां हीरो कंपनी की चोरी की है।

Related Articles

Back to top button