ओवर हेड टैंक के अंदर पेंट करने दौरान गैस से दो मजदूर हुए बेहोश

इस्लामनगर। कस्बा के मोहल्ला टंकी स्थित पुराने नगर पंचायत कार्यालय में रविवार सुबह से पानी के ओवर हेड टैंक के अंदर पेंट का कार्य चल रहा था। दो मजदूर उसमे पेंट का कार्य कर रहे थे इसी बीच शाम तक मजदूर नही निकले तो देखा गया तो दोनो मजदूर ओवर हेड टैंक के अन्दर बेहोशी की हालत पड़े थे। उसमे गैस बन गई थी। मौके पर नगर पंचायत ईओ सलिल भारद्वाज और चेयरमैन पति हाजी मुशाहिद,थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह और एंबुलेंस पहुंच गई। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद दोनो मजदूरों को टैंक के अन्दर से निकाला गया और सीएचसी रुदायन में भर्ती कराया गया जहां दोनो मजदूर की हालत ठीक है। मौहल्ला पंछाया निवासी आमिर और नाजिम यह दोनो मजदूर ओवर हेड टैंक में पेंट का कार्य कर रहे थे। उसके अन्दर काम करते समय विषैली गैस की चपेट में दोनो मजदूर आए थे। ईओ सलिल भारद्वाज सबसे पहले मौके पर पहुंच गए उहोंने पहुंचकर सबसे ज्यादा पहल की ईओ खुद ओवर हेड टैंक के अन्दर घुस गए और उन्होंने दोनो मजदूरों को नीचे उतरवाया।

Related Articles

Back to top button