बैंकिंग फ्रॉड करने के दो अंतर राज्यीय व एक अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार

  • भोले-भाले लोगों को बनाते थे निशाना

बाराबंकी। थाना सतरिख पुलिस ने दो अंतर राज्यीय व एक अंतर्जनपदीय शातिर बैंकिंग फ्रॉड करने के तीन ठगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास दो एटीएम कार्ड, दो कूट रचित आधार कार्ड, दो एंड्राइड मोबाइल फोन दो पैन कार्ड व 4930 नगद बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि वह किस तरह से भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे। जिन्हें सतरिख पुलिस ने एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आधा दर्जन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राममिलन पुत्र शिव बालम निवासी ग्राम ताहीपुर थाना सतरिख, चंदन कुमार पुत्र मनोज राऊत निवासी हुसैनपुर पोस्ट हुसैनपुर थाना रहई जनपद नालंदा बिहार व तुलसी कुमार पुत्र मुनेश्वर केवट निवासी ग्राम मला बीघा पोस्ट धरहरा थाना नालंदा जनपद नालंदा बिहार शामिल है। पुलिस ने इन्हें अपने थाना क्षेत्र के नेवली कस्बा से गिरफ्तार किया है। यहां पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग भोले भाले लोगों को लाभ देने का झांसा देकर उनके आसपास के बैंकों में खाता खुलवाते हैं फिर उनके एटीएम कार्ड व सिम कार्ड सहित आधार कार्ड, मोबाइल बैंकिंग व अन्य माध्यम से दूसरे व्यक्तियों के खातों से खोले गए इन नए खातों में रुपयों को भेज कर धोखाधड़ी करते थे। इससे अर्जित धन से हम अपनी ज़रूरतें पूरी करते थे। उत्तर प्रदेश व बिहार में ऐसा फ्रॉड करके हम अपना जीवन चला रहे थे।

Related Articles

Back to top button